विश्व में कोरोना से 4.71 लाख से अधिक लोगों की मौत, इन तीन देशों में हैं सबसे अधिक संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 02:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया भर में अब तक इससे 4.71 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा 90.74 लाख से अधिक हो गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 9,074,624 लोग संक्रमित हुए हैं और 471,640 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

 

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14, 933 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है। इसी अवधि में 312 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,48,190 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,310,786 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 120,393 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1,106,470 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 51,271 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 591,465 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,196 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 306,761 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,731 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 257,447 और मृतकों की संख्या 8,223 हो गयी है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2,46,963 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 4,502 है। आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 246,504 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,324 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है।

 

यहां अब तक कोविड-19 से 238,720 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,657 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या दो लाख 75 हजार से अधिक हो गयी है। यहां अब 207,525 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9,742 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 197,381 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,666 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 191,768 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,899 लोगों की मौत हुई है।

 

तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 188,897 हो गयी है तथा 4,974 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 181,088 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,590 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,624 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,639 लोगों की मृत्यु हुई है। मेक्सिको में 22,584 , बेल्जियम में 9,696 , कनाडा में 8,494, नीदरलैंड में 6,109, स्वीडन में 5,122, इक्वाडोर में 4,223, स्विट्जरलैंड में 1,956, आयरलैंड में 1,717 और पुर्तगाल में 1,534 लोगों की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News