200 प्रवासी लेंगे अमरीकी नागरिकता की शपथ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 04:24 PM (IST)

बोस्टन: अमरीका के जॉन एफ केनेडी प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी और बोस्टन में संग्रहालय में करीब 200 प्रवासी देश के नए नागरिक के तौर पर शपथ लेंगे. मैसाच्युसेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश डेनिस सेलर  इन लोगों को शपथ दिलाएंगे। लाइब्रेरी हर किसी को केनेडी के उद्घाटन संबोधन का स्मारक संस्करण देगी।

केनेडी अमरीका के 35वें राष्ट्रपति बने थे और वह देश के पहले आइरिश-कैथोलिक कमांडर इन चीफ भी थे। उनके पूर्वज आयरलैंड से आकर अमरीका में बसे थे। यह समारोह अमरीका का न्याय विभाग और अमरीकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवा आयोजित कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News