Corona Update: दुनिया में 88,338 गंवा चुके जान; USA में और विकराल हुआ वायरस, 2 दिन में 4000 मौतें

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 09:56 AM (IST)

वाशिंगटनः कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया बेहाल है। ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक वायरस से 88,338 लोग जान गंवा चुके हैं और 15,11,104 संक्रमण का शिकार हैं। उधर अमेरिका में और विकराल ले चुकी महामारी से हो रही मौतों ने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। जॉन्‍स हॉपकिंस विश्‍वविद्यालय ने कहा है कि बुधवार को अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2000 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत दर्ज हुई है। यानि दो दिन में यह करीब 4 हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है। अमेरिका में मौत की कुल संख्‍या 14695 के पार पहुंच गई है। मौत का यह आंकड़ा ने स्‍पेन को पीछे छोड़ दिया है। स्‍पेन में कोरोना महामारी से अब तक 14,555 लोगों की मौत दर्ज हुई है।

PunjabKesari

इटली में 17,669 लोग मारे गए
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से बुधवार शाम 8:30 बजे जारी लिस्ट के मुताबिक 24 घंटे में यहां रेकॉर्ड 1973 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले दिन के 1939 मौतों से अधिक है। अमेरिका में 14695 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। मौतों की संख्या के मामले में अमेरिका स्पेन (14555) से आगे निकल गया है। कोरोना की वजह से सबसे अधिक 17,669 लोग इटली में मारे गए हैं।  इटली में 1 लाख 39 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में सबसे अधिक 4 लाख 30 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 

फ्रांस में भी 1 लाख 12 हजार लोग संक्रमित
इसके बाद सबसे अधिक 1 लाख 48 हजार कोरोना मरीज स्पेन में हैं। जर्मनी में 1 लाख 13 हजार लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2,349 लोगों की जान गई है। 1 लाख से अधिक मरीजों वाले देशों में सबसे कम मृत्यु दर जर्मनी में ही है। फ्रांस में भी 1 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। यहां 10,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

आशंका से कम मौतें: ट्रंप
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नए आंकड़ों से पता चलता है कि जितनी आशंका थी, उससे कम मौतें हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय इस विषाणु के लिहाज से अधिक संवेदनशील है। उन्होंने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस कार्य बल के संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें इस बात के सबूत मिल रहे हैं कि अफ्रीकी अमेरिकी हमारे देश के अन्य नागरिकों के मुकाबले अधिक संख्या में इससे प्रभावित हैं।' जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से अमेरिका में पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 383,256 है, जो कि बाकी अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक है। कोरोना वायरस से हुई मौत के मामले में अमेरिका दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है। व्हाइट हाउस कार्य बल के सदस्यों ने कहा कि नए आंकड़ों के आधार पर गणना में बताया गया है कि इस वायरस से अब 1,00,000 से कम मौत की आशंका है। इससे पहले की गणना में कहा गया था कि इस वायरस से देश में 1,00,000 और 2,00,000 लोगों की मौत हो सकती है।

PunjabKesari

सोमाालिया में कोरोना वायरस से पहली मौत
सोमालिया ने बुधवार को COVID​​-19 से पीड़ित पहले मरीज की मौत हो गई। ह भी बताया जा रहा है कि इसका प्रसारण उन लोगों के बीच हो रहा है जिनका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका देश में सिर्फ 12 सकारात्मक मामले ही सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "COVID​​-19 से पहली मौत 52 साल के सोमाली के रूप में दर्ज की गई।" मरीजों के बीच "देश के बाहर यात्रा करने का कोई रिकॉर्ड नहीं" के साथ चार नए मामलों का भी बयान दिया। इसके अलावा 4 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। अफ्रीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, मंगलवार तक 52 अफ्रीकी देशों में 10,200 से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई, जिसके परिणामस्वरूप 492 मौतें हुईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News