श्रीलंका में एक बंदर ने पूरे देश में कर दिया अंधेरा ! घंटों परेशान रहे लोग
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_11_05_539849911monkeyinuna.jpg)
International Desk: श्रीलंका में एक अनोखी घटना सामने आई, जब एक बंदर के कारण पूरे देश में बिजली गुल हो गई। यह घटना रविवार (9 फरवरी 2025) को दक्षिण कोलंबो में हुई, जब एक बंदर ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया और इससे पूरे विद्युत सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बताया कि इस घटना के चलते पूरे देश को तीन घंटे तक ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह लगभग 8:30 बजे ग्रिड ट्रांसफार्मर में बंदर घुसने के कारण अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे पूरे देश में अंधेरा छा गया और लोग असुविधा में पड़ गए। इंजीनियरों की तत्परता के चलते सुबह 11:30 बजे तक कुछ इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह सामान्य होने में और समय लगा।
यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंका को ऐसे बड़े बिजली संकट का सामना करना पड़ा हो। वर्ष 2022 में जब श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा था, तब देश में ईंधन की भारी कमी के कारण महीनों तक बिजली कटौती जारी रही थी। उस दौरान लोग 10 से 13 घंटे तक बिजली कटौती झेलने को मजबूर थे, जिससे व्यापार, स्कूल और अस्पतालों पर भारी असर पड़ा था। उस समय देश में खाद्य और ईंधन सहित कई आवश्यक चीजों की आपूर्ति बाधित हो गई थी, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया था और सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
बंदरों द्वारा उत्पात मचाने की खबरें तो अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस बार श्रीलंका के राष्ट्रीय ग्रिड को ठप कर देने की घटना ने सबको चौंका दिया। अधिकारियों ने बताया कि ग्रिड में घुसने वाला यह बंदर बच नहीं पाया, लेकिन उसके कारण पूरे देश को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अब प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रांसफार्मर और ग्रिड स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय कर रहा है। हालांकि, यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इसे हनुमान जी द्वारा त्रेतायुग में लंका जलाने की पौराणिक कथा से जोड़कर मजाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं।