चीन की नाराजगी को मंगोलिया ने किया दरकिनार

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 05:55 PM (IST)

उलनबतोरः तिब्बत के निष्कासित आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा मंगोलिया के अपने दौरे पर हैं। इस दौरे के पहले दिन शनिवार को उन्होंने हजारों बौद्ध अनुयायियों को संबोधित किया। चीन ने मंगोलिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह दलाई लामा को अपने यहां आने की इजाजत न दे।

चीन के नाराज होने की मजबूत आशंका के बावजूद मंगोलिया ने दलाई लामा को अपने यहां बुलाया है। उधर, मंगोलिया अपने पड़ोसी चीन से एक राहत पैकेज भी मांग रहा है। चीन की आपत्तियों के जवाब में मंगोलिया ने कहा कि दलाई लामा की यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक है और किसी अधिकारी से मिलने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News