हवाई अड्डे पर फिर रोका मोहम्मद अली का बेटा

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 05:46 PM (IST)

वाशिंगटनः मोहम्मद अली जूनियर को वाशिंगटन हवाई अड्डे पर रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद ही उन्हें फोर्ट लौडेर्डाले के विमान में सवार होने की अनुमति दी गई। दिवंगत हेवीवेट चैंपियन के बेटे ने कहा कि पिछले महीने दूसरे हवाई अड्डे पर भी उन्हें रोका गया था।

 इस बात की जानकारी उन्होंने सांसदों को दी। अली और उनकी मां खलीला कमाचो अली को जमैका से वापसी के क्रम में 7 फरवरी को फोर्ट लौडेर्डाले हालीवुड अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया था। सीमा सुरक्षा पर कांग्रेस की उपसमिति से अपना अनुभव साझा करने के लिए दोनों बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे।

अटार्नी चेरिस मानसिनी ने कहा कि शनिवार को जब अली जेट ब्लू एयरवेज विमान में सवार होने जा रहे थे तब उन्हें 20 मिनट तक रोका गया था। उस समय वे अपने घर फ्लोरिडा रवाना होने वाले थे। मानसिनी ने बताया कि अली ने आंतरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और अपना ड्राइविंग लाइसेंस व पासपोर्ट दिखाया। इसके बाद उन्हें विमान में सवार होने दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News