मोदी, हसीना की लंदन में हो सकती है बैठक

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 09:52 PM (IST)

ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बैठक अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लंदन में हो सकती है। हसीना और मोदी राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक में शामिल होने लंदन जाएंगे। एक ऑनलाइन प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देश राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक से इतर मोदी एवं हसीना के बीच एक बैठक किए जाने की पहल कर रहे हैं। 

अगर यह बैठक होती है तो इन देशों की सरकारों के मौजूदा कार्यकाल की अंतिम उच्चस्तरीय बैठक होगी, इसलिए इस बैठक को समूचे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मोदी और हसीना मौजूदा अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय हितों के मामले में चर्चा करेंगे, हालांकि मोदी बैठक में तीस्ता मुद्दे पर नहीं बोलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News