देखते ही देखते जेब में फट गया फोन, देखें चौंका देने वाला Video

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: सैमसंग के स्मार्टफोन फटने का सिलसिला आज भी जारी है। फोन फटने की शिकायत के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बिक्री बंद करने के बाद लोगों को नया स्मार्टफोन दिया लेकिन वो भी फट गया। कंपनी को इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी सैमसंग फोन के फटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फोन एक शख्स की पॉकेट में रखा था, जिसमें अचानक धमाका हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक होटल सुपरवाइजर यूलिआंतो इंडोनेशिया के एक होटल में किसी का इंतजरा कर रहा था तभी उसकी टी-शर्ट की जेब में रखा सैमसंग फोन फट गया। उनकी शर्ट जल गई और आग फैल गई। उन्होंने किसी तरह से अपना टी-शर्ट उतारकर अपनी जान बचाई। धमाका इतना तेज था कि उसकी लपटें उसेके चेहरे तक पहुंच गई और उसे कुछ चोटें भी आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सैमसंग ने बताया कि इसमें थर्ड पार्टी बैट्री के इस्तेमाल का मामला है। जो फोन फटा है उसमें सैमसंग द्वारा बनाई गई बैट्री नहीं लगी थी। साथ ही सैमसंग ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि वह अपने फोन में सैमसंग द्वारा बनाए गए पाट्र्स का ही इस्तेमाल करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News