अफगानिस्तान में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार सभी 25 अधिकारियों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:16 PM (IST)

काबुलः  अफगानिस्तान के पश्चिम फराह प्रांत में खराब मौसम के कारण वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस  कारण उसमें सवार सभी 25 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नासिर मेहदी ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर्वत अनार दारा जिले से नजदीक के हेरात प्रांत की ओर रवाना होने के तुरंत बाद सुबह करीब 9 बज कर 10 मिनट (0440 अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।PunjabKesariउन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में अफगानिस्तान के पश्चिमी जोन के उप कोर कमांडर और फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख भी शामिल थे। जफर सैन्य कोर के प्रवक्ता नजीबुल्लाह नाजीबी ने बताया कि हादसे में कोई भी बच नहीं पाया है। उन्होंने बताया कि दो हेलीकॉप्टर एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
PunjabKesari
 प्रवक्ता ने बताया की हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News