Middle East में तनाव का नया अध्यायः इजरायल ने बेरूत को बनाया 'बारूद का ढेर', लेबनान की धरती पर खींची नई सीमाएं !
punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 07:33 PM (IST)
International Desk: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष में तनाव एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इजरायल ने हाल ही में लेबनान की राजधानी बेरूत के मध्य इलाके में हवाई हमले किए जिससे बेरूत 'बारूद का ढेर' बन चुका है । इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच दक्षिणी लेबनान में भीषण झड़पें चल रही हैं। इजराइल ने पिछले दो हफ्तों से लेबनान में हवाई हमले तेज कर रखे हैं, जिसके कारण लगभग 12 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। बेरूत में सल्फर जैसी गंध,
बेरूत के नागरिकों ने हमले के बाद क्षेत्र में सल्फर जैसी गंध की शिकायत की। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बिना किसी ठोस प्रमाण के इजरायल पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
हालांकि, इजरायल की ओर से इस आरोप का कोई जवाब नहीं आया है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे इस संघर्ष का अंत अभी भी अनिश्चित है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं, जिससे मिडिल ईस्ट में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने के लिए दबाव डाल रहा है, लेकिन वर्तमान स्थिति में शांति की कोई स्पष्ट संभावना दिखाई नहीं दे रही है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेरूत के दक्षिणी क्षेत्रों में शुक्रवारऔर शनिवार रात को भी इजराइली हमले जारी रहे। इन सिलसिलेवार हवाई हमलों में अब तक 2,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 127 बच्चे और 261 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही, कई अस्पतालों और स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मानवतावादी सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया है।
वहीं, स्थानीय लोगों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, और विभिन्न देशों से मदद की गुहार लगाई जा रही है। इससे पहले बुधवार देर रात, इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में सिलसिलेवार धमाके किए। यह हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया, जिससे राजधानी का मध्य क्षेत्र धुएं और धमाकों से भर गया। इजरायली सेना ने इस हमले में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें एक इमारत भी शामिल थी। इस हमले में 9 लोगों की जान गई, जिनमें से 7 को हिजबुल्लाह का सदस्य बताया जा रहा है। इजरायल के अरबी भाषा के प्रवक्ता ने हमले से पहले बेरूत के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद, शनिवार सुबह भी धमाकों की आवाजें बेरूत के दक्षिणी हिस्सों से सुनाई दीं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इजरायल ने यह हमला दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ हुई भीषण झड़पों के बाद किया, जिसमें 8 इजरायली सैनिक मारे गए थे। इसके बाद से ही इजरायल ने हिजबुल्लाह के गढ़ पर बमबारी तेज कर दी है। हिजबुल्लाह के लड़ाके भी लगातार इजरायली सैनिकों पर रॉकेट दाग रहे हैं, जिससे सीमा पर स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने इजरायली सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में अडेसेह गांव से पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। संगठन ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने इजरायली सैनिकों पर रॉकेट हमले किए और उन्हें नुकसान पहुंचाया। यह संघर्ष अभी भी जारी है, और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच, ईरान ने भी स्पष्ट किया है कि हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने शुक्रवार को अपने भाषण में कहा कि उनके सहयोगी इजरायल के खिलाफ संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे। ईरान की यह कड़ी चेतावनी मिडिल ईस्ट में स्थिति को और जटिल बना रही है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच पिछले एक साल से सीमा पर गोलीबारी और रॉकेट हमले हो रहे हैं। हिजबुल्लाह का कहना है कि वह गाजा में फिलिस्तीनी हमास का समर्थन कर रहा है, जबकि इजरायल का उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र को सुरक्षित करना और विस्थापित लोगों की वापसी सुनिश्चित करना है। इसी मकसद से इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं।