मेक्सिको राष्ट्रपति  के विमान की होगी नीलामी

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 04:20 PM (IST)

मेक्सिको सिटी:  मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के विमान की नीलामी की जाएगी।   उनकी टीम ने रविवार  को बताया कि  विमान ‘बोइंग787-8’ का आखिरी बार इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को इस सप्ताह ब्यूनस आयर्स ले जाने के लिए किया गया, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गए थे।ओब्राडोर ने शनिवार को राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद मेक्सिको में व्यापक बदलाव लाने का संकल्प जताया था।

करीब पांच महीने पहले उन्होंने चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी। ‘बनोब्रास’ के प्रवक्ता जॉर्ज मेन्डोजा ने संवाददाताओं को बताया कि विमान की र्सिवसिंग कराने के बाद उसे कैलिफोर्निया में सैन बर्नाडिनो के हवाई क्षेत्र में नीलामी के लिए रखा जाएगा। बनोब्रास एक सरकारी विकास बैंक है, जिसके जरिए विमान को खरीदा गया था।   कुछ वर्ष पहले जब इसे खरीदा गया था, तब इसकी कीमत 21.8 करोड़ डॉलर थी। वित्त मंत्री कार्लोस उर्जुआ ने बताया कि जल्द ही 60 सरकारी स्वामित्व वाले विमानों और 70 हेलीकॉप्टरों की भी नीलामी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News