मेक्सिकन राष्ट्रपति ने ट्रंप से की बातचीत, जताई ये इच्छा

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 01:36 PM (IST)

 मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के राष्ट्रपति इनरिक पेना नियातो ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की हैै।  मेक्सिको सरकार की आेर से कल जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत सुबह हुई।  

इसमें कहा गया कि पेना नियातो ने ट्रंप को उनके शपथग्रहण पर बधाई दी और ‘‘दोनों देशों की संप्रभुता और साझा जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए’’ दोनों देशों के लाभ के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की।  पेना नियातो ने साथ ही संवाद बनाए रखने में अपनी रूचि दोहराई। उम्मीद है कि मेक्सिको का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 25 जनवरी से 26 जनवरी तक वाशिंगटन में ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत करेगा।  

ट्रंप ने अमरीका की दक्षिणी सीमा पर एक दीवार बनाने का वादा किया है। उन्होंने साथ ही मेक्सिको में सामान का उत्पादन करके उसे अमरीका निर्यात करने को लेकर कुछ कंपनियों को सीमा शुल्क लगाने की चेतावनी दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News