पेरिस में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 03:38 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारी बारिश के बाद बने बाढ के हालात के कारण मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। पेरिस परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि शहर में रविवार को 2 घंटे के लिए आए भीषण तूफान के बाद बाढ़ के हालात उत्पन्न होने से 15 स्टेशनों को बंद कर दिया गया। हालांकि सोमवार सुबह इन्हें वापस खोल दिया गया जिससे परिवहन व्यवस्था फिर से दुरस्त हो गई। 
PunjabKesari
सोमवार सुबह फिर से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। राष्ट्रीय मौसम सर्विस की तरफ से अगले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात की आशांका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। शहर के अग्निशमन दल ने कहा कि उसे रात के दौरान 1,700 आपातकालीन कॉल प्राप्त हुए जिनमें 87 मामलों में कार्यवाही हुई। इनमें ज्यादातर मामले बाढ़ के कारण पानी भर जाने को लेकर थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News