ब्रिटिश शाही घराने की होने वाली बहू  पहनेंगी 90 लाख की Wedding Dress

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 11:48 AM (IST)

लंदनः ब्रिटिश शाही घराने के प्रिस हैरी की शादी आजकल खूब सुर्खियों में है। अब राजघराने की होने वाली छोटी बहू मेघन मार्केल की शादी की ड्रेस को लेकर  चर्चा का दौर जारी। मेघन मार्केल की शादी की ड्रैस तैयार हो गई है। शादी की ड्रेस तैयार करने का जिम्मा ब्रिटिश फैशन डिजाइनर राल्फ एंड रूसो ने लिया है। इन्होंने वो दो गाउन तैयार किए हैं, जिसे वो शादी के दिन पहनने वाली हैं। इस गाउन की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है। 

मेघन सेंट जॉर्ज चैपल में शादी के वक्त हाथों से बना हैवी गाउन पहनेंगी, जिसमें 600 गेस्ट्स मौजूद होंगे। साथ ही दुनियाभर से उन्हें करोड़ों व्यूअर टीवी पर देख रहे होंगे।
इसके बाद रिसेप्शन के लिए वो इसी डिजाइनर का अलग गाउन पहनेंगी और ये रिसेप्शन क्वीन की तरफ से विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज हॉल में होगा।  सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, मेघन शादी में जो 90 लाख रुपए का गाउन पहनने जा रही हैं वो उन्हें प्रिंस हैरी और उनकी फैमिली की ओर से दिया जाएगा।

 बताया जा रहा है कि मेघन की ड्रेस के बारे में प्रिंस हैरी को कुछ भी नहीं बताया गया है। वो ये तक नहीं जानते कि ड्रेस किसने डिजाइन की है ताकि उनके लिए ये एक सरप्राइज हो। केसिंगटन पैलेस के ऑफिशियल एंगेजमेंट फोटोग्राफ के लिए भी मेघन ने इसी डिजाइन द्वारा तैयार की हुई ब्लैक ईवनिंग ड्रेस पहनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News