मिसीसागा की MPP नीना तांगड़ी से ख़ास मुलाकात(video)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:22 PM (IST)

मिसीसागा (नरेश कुमार, रमनदीप सिंह सोढी): मिसीसागा कनाडा के सूबे ओंटारीयो में 7 जून, 2018 को असैंबली मतदान हुई, जिसमें 7 पंजाबियों ने जीत प्राप्त की। इन मतदान में प्रोगरैसिव कंज़रवेटिव पार्टी (पी. सी.) को जीत प्राप्त हुई जबकि लिबरल पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा। नीना तांगडी प्रोगरैसवि कंज़रवेटवि पार्टी की तरफ से मिसीसागा से उम्मीदवार के तौर खड़ी हुई और उन्हों ने 20879 वोटों से जीत प्राप्त की।  जीत हासिल करने वाली नीना तांगड़ी  कहना है कि उद्द्मी होने के कारण कनाडा में पंजाबियों का नाम बोलता है। नीना तांगड़ी पंजाब की जालंधर से संबंध रखती। पंजाब केसरी की टीम उनके साथ खास बातचीत की । पेश है कनाडा से नरेश कुमार और रमनदीप सिंह सोढी की रिर्पोट।

पीसी पार्टी से संबंध रखती है नीना तांगड़ी
नीना तांगड़ी ने इंटरव्यू दौरान बताया कि हमारे लिए खुशी की बात है कि पंजाबी भी कनाडा की सियासत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह पी.सी पार्टी से संबंध रखती है। उन्होंने मिसीसागा सीट से जीत हासिल की है। नीना तांगड़ी ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि लड़ाई छोड़ पढ़ाई की तरफ ध्यान देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द लोगों को मुश्किों का समाधान किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News