वित्तीय मुद्दों पर अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच संपन्न हुई बैठक

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 03:45 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क. अमेरिका और चीन के बीच वित्तीय मुद्दों पर सहयोग के लिए स्थापित एक कार्य समूह की तीसरी बैठक संपन्न हो गई है। दोनों देशों ने तनाव कम करने के लिए पिछले साल नवंबर में इस कार्य समूह का गठन किया था। अमेरिकी वित्त विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय स्थिरता से लेकर धन शोधन से निपटने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के समकक्षों से मुलाकात की। 

PunjabKesari
वित्त विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चीन के उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग से भी मुलाकात की। कार्य समूह ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन भविष्य में किसी समय चीन की यात्रा करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News