पाकिस्तान में मीडिया, न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं: अब्बासी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 11:32 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मंगलवार को कहा कि देश में मीडिया और न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं हैं। एक टैलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी है। अब्बासी ने पत्रकारों से कहा कि आम चुनावों के आयोजन की गांरटी लेना सशस्त्र सेनाओं का काम नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने पहले ही इस मामले में निर्णय लिया है कि चुनाव समय पर करवाए जाएंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि आम चुनाव इस वर्ष जुलाई में ही होंगे और इसमें कोई देरी नहीं होगी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जज बनाए जाने से पहले उसके पहले के काम तथा उसकी छवि को देखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी को जज नियुक्त किया जाता है तो वह जज के रूप में ही सेवानिवृत्त होता है और पहले ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि जो व्यक्ति जज बनने लायक नहीं थे वे भी इस पद तक पहुंच गए।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News