पेरिस में मई दिवस रैली हिंसा में 3 पुलिसकर्मी घायल, सैकड़ों लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 04:35 AM (IST)

पेरिसः पेरिस में पारंपरिक मई दिवस की रैली में बुधवार को भड़की हिंसा में तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। जबकि 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार कट्टरपंथी कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक झड़पों में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 
PunjabKesari
स्थानीय समाचार चैनल के अनुसार ज्यादातर प्रदर्शनकारी काले कपड़े पहने हुए थे। ये लोग पेरिस में मोंटेपरनासे बुलेवार्ड में प्रदर्शन के लिए इक्टठा हुए थे और पूंजीवाद विरोधी नारे लगा रहे थे। उन्होंने दंगा-रोधी पुलिस पर पत्थर और बोतलें फेंकी और एक वैन की खिड़कियों को तोड़ दिए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी शहर बेस्कान में एक पुलिस स्टेशन पर धावा बोलने की कोशिश की। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ ‘बेहद कड़ा रुख' अपनाने का आदेश दिया है। विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों सहित संवेदनशील स्थानों पर 7400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News