चीन में सेवामु्क्त विमानवाहक पोत में लगी भयंकर आग

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 03:29 PM (IST)

बीजिंगः चीन के जियांग्सू प्रांत में यांग्त्जे नदी के निकट एक सेवामुक्त विमानवाहक पोत के निपटान के दौरान आग लग गई। यह घटना शुक्रवार अपराह्न नेनटोंग शहर में नदी के निकट एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा शनिवार को आग काफी हद तक बुझ गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ‘मिंस्क' नामक इस विमानवाहक पोत को 2016 में नेनटोंग लाया गया था।

PunjabKesari

इससे पहले यह कई वर्षों तक दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शेनझेन शहर में खड़ा रहा। वर्ष 1995 में सेवामुक्त होने के बाद, इस विमानवाहक पोत को कोरिया गणराज्य की एक कंपनी को बेच दिया गया था। इसके बाद इसे एक चीनी कंपनी को पुनः बेच दिया गया, जिसने इसे शेन्जेन में एक सैन्य थीम पार्क का हिस्सा बना दिया। इससे पहले, नेनटोंग औद्योगिक क्षेत्र ने कहा था कि वह मार्च में पोत पर नवीनीकरण का कार्य शुरू करेगा। नेनटोंग औद्योगिकी क्षेत्र का लक्ष्य एक अक्टूबर तक पोत पर एक राष्ट्रीय रक्षा केंद्र खोलना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News