VIDEO: USA Bomb Blast: कैलिफोर्निया में जोरदार बम धमाका, एक की मौत, आतंकी साजिश की आशंका
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में फर्टिलिटी क्लिनिक के पास एक जोरदार बम धमाका हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने इस धमाके को 'आतंकवादी कृत्य' घोषित करते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।
कार के पास हुआ भीषण विस्फोट
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे घटी। अमेरिकी रिप्रोडक्टिव सेंटर के बाहर एक कार खड़ी थी जिसमें या उसके आसपास ही यह भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
🚨 #فوری: شهردار پالم اسپرینگز، کالیفرنیا، میگوید بمبی در بیرون یک کلینیک باروری منفجر شده است.
— Edvin (@EdvinFarhadG) May 17, 2025
تلفات متعددی از جمله مظنون گزارش شده است.
به گفته مدیر افبیای کش پاتل، افبیآی لسآنجلس تحقیقات را در دست گرفته و تکنسینهای خنثیسازی بمب در محل حضور دارند. pic.twitter.com/ud5yxay9V4
FBI का सख्त बयान
FBI के लॉस एंजिल्स फील्ड ऑफिस के सहायक निदेशक अकील डेविस ने इस घटना को स्पष्ट रूप से 'आतंकवाद का कृत्य' बताया है। उन्होंने कहा कि FBI की टीम इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आतंकवाद है या फिर घरेलू आतंकवाद का मामला। हालांकि जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने फिलहाल और कोई विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।
आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त
पुलिस के मुताबिक धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर जिसकी पूरे अमेरिका में तीन शाखाएं हैं के बाहर हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
#URGENTE 🚨 | El FBI en Los Ángeles calificó como acto de terrorismo la explosión de un coche bomba en una clínica de fertilidad en California.
— Diario El Salvador (@elsalvador) May 18, 2025
📍 Se confirma una persona muerta y cuatro heridas.
🎥 Video: red social X pic.twitter.com/dvSb4Z50rf
क्लिनिक के डॉक्टर का बयान
अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर के डॉक्टर माहेर अब्दुल्ला ने धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विस्फोट की आवाज सुनकर सभी सहम गए थे लेकिन उन्होंने दृढ़ता दिखाते हुए कहा कि इस तरह के हादसे उन्हें डरा नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्लिनिक अपने मरीजों की सेवा जारी रखेगा।
फिलहाल FBI और स्थानीय पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सबूत इकट्ठा करने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं। इस आतंकी घटना ने अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।