शिकागो: रैपर की एलबम पार्टी दौरान अंधाधुंध फायरिंग में 4 की मौत व 14 घायल (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:16 PM (IST)

Washington: अमेरिका के शिकागो शहर में एक रैपर की एलबम पार्टी के दौरान बुधवार रात ड्राइव-बाय शूटिंग की दिल दहला देने वाली घटना हुई। डाउनटाउन शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके में स्थित Artis Lounge के बाहर भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना रात 11 बजे के आसपास हुई जब लोकप्रिय रैपर Mello Buckzz की एल्बम रिलीज पार्टी के बाद दर्जनों लोग क्लब के बाहर खड़े थे।
Update: Mass Shooting/ MCI#Chicago, #IL
— OSINT🌐SITREP (@OSINT_SITREP) July 3, 2025
The shooting occurred at Artis Nightclub 311 W Chicago Ave during a release party for rapper Mello Buckzz. The current casualty count is 3 DOA and 14 injured, several critically. No suspects in custody. The suspect vehicle was located and… https://t.co/5T1YZa7eY9 pic.twitter.com/eQqqfowPe8
तभी एक तेज़ रफ्तार गाड़ी से कई हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। मौके पर मची भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शिकागो पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित ड्राइव-बाय हमला था। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की मदद से हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस ने आम जनता से गवाहों के आगे आने की अपील की है। यह घटना शिकागो में 2025 की अब तक की सबसे भयावह सामूहिक गोलीबारी मानी जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में शिकागो की नाइटलाइफ़ और पब्लिक इवेंट्स में इस तरह की ड्राइव-बाय शूटिंग की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं।