निर्दोष ने जेल में 25 साल बिताए, कोर्ट ने एेतिहासिक फैसला सुना निपटाया मामला

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 06:03 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के फिलाडेल्फिया शहर में एक  मामले को निपटाने में हुए करार ने नया इतिहास रच दिया है। अमरीका की जेल में 25 साल बिताने के बाद एक व्यक्ति बेगुनाह पाया गया और इस वजह से बतौर मुआवजा उसे एक करोड़ डॉलर दिए गए।

समाचार एजैंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया  में  एंथनी राइट को 1991 के बलात्कार और हत्या मामले में बिना पेरोल के उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। डीएनए जांच के बाद में साबित हुआ कि राइट बेकसूर है। आपराधिक जांच में डीएनए साक्ष्य को बढ़ावा देने वाला एक समूह इनोसैंस प्रोजैक्ट ने एक बयान में कहा कि राइट पुलिस की खराब जांच प्रक्रिया के पीड़ित हैं।

पुलिस ने कथित रूप से राइट को पुलिस द्वारा तैयार लिखित अपराध-स्वीकरण पर हस्ताक्षर नहीं करने पर पीटने की धमकी दी थी। इनोसेंस प्रोजेक्ट ने कहा कि राइट देश में 344वें ऐसे व्यक्ति हैं जो डीएनए जांच में निर्दोष पाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News