पाकिस्तान में पूरे परिवार की हत्या, पत्नी और 2 माह की बेटी सहित 7 सदस्यों की ले ली जान
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 02:56 PM (IST)
International Desk: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो महीने की बेटी सहित सात लोगों की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान फारूक उर्फ फारोकय के रूप में हुई है।
SHOCKING TRAGEDY IN PAKISTAN!
— Shivansh Ahuja (@shivanshAhw12c) January 19, 2026
A man brutally killed 7 family members including his wife and 2 month old daughter over a domestic dispute in Khyber Pakhtunkhwa. All shot dead on the spot. The accused, Farooq alias Faroqay, is arrested. Heartbreaking loss of innocent lives.… pic.twitter.com/o4uSXrfx1Z
आरोप है कि घरेलू विवाद के बाद उसने घर में मौजूद रिश्तेदारों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आरोपी के दो भाई और उनकी पत्नियां, साथ ही उसकी अपनी पत्नी और उसकी दो महीने की बेटी शामिल हैं। इस घटना का कारण घरेलू कलह को बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
