66 बैग में पैसे लेकर कार खरीदने पहुंचा युवक, शोरूम कर्मी हो गए परेशान (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 03:18 PM (IST)

बीजिंगः चीन में एक व्यवसायी नई कार खरीदने के लिए जब शो रूम पर पहुंचा, तो उसे देखकर सभी कर्मचारी हैरान- परेशान हो गए। दरअसल, वह अपने साथ 66 बैग में सिक्के लेकर पहुंचा था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह व्यापारी चीनी प्रांत हेबै के कैंगझोउ शहर का रहने वाला था।

कई शोरूम वाले बड़ी संख्या में सिक्कों को गिनने में परेशानी होने के कारण सिक्के स्वीकार नहीं करते मगर, जिस शो रूम में यह बिजनेसमैन कार खरीदने गया था, उस डीलर के प्रभारी ने नकदी से भरे बैग स्वीकार कर लिए।

इस डीलर ने अपने सात से 10 कर्मचारियों को पैसे गिनने के काम में लगा दिया। उन सिक्कों के कुल वजन के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह करीब-करीब उस कार के वजन के बराबर के रहे होंगे, जिसे वे खरीदना चाहता था।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News