रिमोट चुराने पर मिली 22 साल कैद की सजा !

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 05:04 PM (IST)

वॉशिंगटनः यूं तो हमेशा ही घरों में रिमोट को लेकर लड़ाइयां होती हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि रिमोट के लिए कोई किसी की हैरान क देने वाली सजा भी दे सकता है। जी हां अमरीका के व्हीटन शहर में एक रिमोट चुराने के आरोप में वहां के कोर्ट ने अपराधी एरिक ब्रेमवेल को 22 साल कैद की सजा सुना दी।

एरिक ने अपार्टमेंट से एक यूनिवर्सल टीवी रिमोट चुराया था। अब आप सोच रहे होंगे की रिमोट चुराने की इतनी बड़ी सजा। दरअसल कोर्ट एरिक को आदतन अपराधी मानता है। इससे पहले भी उस पर कई बार चोरी के आरोप लग चुके हैं। लेकिन हर बार वो पुलिस के हाथों से बच जाता था। एरिक एक शातिर अपराधी है और चोरी करने और सबूत मिटाकर फरार होने में वो कामयाब हो जाता है। 

लेकिन इस बार जब वो अपार्टमैंट में चोरी कर रहा था उस समय उसका एक दस्ताना नीचे गिर गया। पुलिस की रिपोर्ट में ये साबित हो गया कि चोरी उसी ने की है। पुलिस ने योजना बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे 22 साल की सजा सुना दी गई।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News