कुत्ते को बचाने के लिए कंगारू से भिड़ गया ये शख्स(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 02:51 PM (IST)

मेलबर्न:कुत्ते को इंसान का वफादार साथी माना जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर 4 दिसंबर को शेयर किया गया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे अब तक 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।


इस वीडियो में एक शख्‍स अपने कुत्ते को एक कंगारू के चंगुल से बचाने के लिए उसके चेहरे पर घूंसा मारता दिखाई दे रहा है।ये घटना ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यू साउथवेल्‍स में जून के महीने में घटी थी।दरअसल एक कैंसर पीड़ित व्‍यक्ति की इच्‍छा पूरी करने के लिए शिकारियों का एक समूह100 किलो के जंगली सूअर को पकड़ने की कोशिश कर रहा था।

 


जंगली सूअर का पता लगाने के लिए कुत्ते छोड़े गए थे,तभी कुत्ते कंगारू के पास पहुंच गए और कंगारू ने कुत्ते को गर्दन से पकड़ लिया।फिर ग्रेग टॉन्किंस(34)नाम के शख्स ने जो टरोंगा वेस्‍टर्न प्‍लेंस जू में हाथियों की देखभाल का काम करता है उसने कुत्ते की जान बचाने के लिए कंगारू के चेहरे पर घूंसा दे मारा और कंगारू वहां से भाग खड़ा हुआ।मीडिया के अनुसार टॉन्किंस(34)को कंगारू को मारने के चलते पशु अधिकारों के लिए काम करने वालों संस्था की तरफ से धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते वो पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News