2nd floor बालकनी से गिरा 86 वर्षीय बुजुर्ग, वीडियो में देखे क्या हुआ हाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 10:31 AM (IST)

 बीजिंगः  कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत में जाको राखे साइयां मार सके न कोय  कहावत एक बार फिर से चरितार्थ हुई है। यहां एक 86 वर्षीय बुजुर्ग अपने छत की बालकनी से गिर गए लेकिन  वह नीचे जमीन पर गिरने के बजाए एडवरटाइजिंग होर्डिंग में जाकर फंस गए। अग्निशमन विभाग के दस्ते के जवानों ने बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचाई। 

चीनी मीडिया के अनुसार, घटना तैहु काउंटी के अनकिंग शहर की है। बुजुर्ग सेकेंड फ्लोर से गिर गए थे। बचाव दल ने उन्हें पहले खींचकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन यह कोशिश नाकाम रहने के बाद होर्डिंग में लगे स्टील बार को काट कर सीढ़ी की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला जा सका । 

यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अग्निशमन विभाग की तारीफ कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही चीन से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने जान की बाजी लगाकर थर्ड फ्लोर से लटक रहे एक बच्चे की जान बचाई थी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News