फैक्ट्री में रोबोट ने कर्मचारी के शरीर में घुसा दी 10 नुकीली रॉड, दिल दहला देंगी तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 06:16 PM (IST)

बीजिंगः आधुनिक युग में सोफिया जैसे स्मार्ट रोबोट अपनी कुशलता से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। दुनिया के कई देशों में सड़क पर दौड़ाने के लिए ड्राइवर लेस कार जैसे अविष्कार किए जा रहे हैं। वहीं रोबोट को लेकर एेसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जो इनके खतरों के प्रति हमें आगाह करता है।
PunjabKesari
मामला चीन का है जहां दक्षिणी चीन के झूजौ प्रांत में चीनी मिट्टी का बर्तन बनाने वाली एक फैक्ट्री में बेकाबू रोबोट ने एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर उसके शरीर में स्टील की 10 नुकीली रॉड घुसा दी, जिससे उसकी जान पर बन आई। रोबोट ने कर्मचारी के हाथ और सीने में स्टील की एक फुट लंबी 10 नुकीली रॉड घुसा दी।
PunjabKesari
इन रॉड की मोटाइ डेढ़ सेंटीमीटर थी। इसके बाद गंभीर हालत में बदहवास घायल कर्मचारी को एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों के दल को कई घंटे की सर्जरी के बाद कर्मचारी के शरीर से रॉड को बाहर निकालने में सफलता मिली। इनमें से एक रॉड घायल कर्मचारी की मुख्य नस से लगभग सटी हुई थी।
PunjabKesari
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सर्जरी के बाद घायल कर्मचारी की हालत स्थिर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News