आते ही Twitter पर छाईं मलाला, Tweet करते ही बिल गेट्स सहित जुड़े लाखों फॉलोअर्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 01:29 PM (IST)

लंदन: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने दसवीं पास करते ही ट्विटर हैंडल शुरू कर लिया है।15 साल की उम्र में पढ़ाई की जिद करने वाली पाकिस्तानी लड़की मलाला युसुफजई को 2012 में पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद वह ब्रिटेन चली गई थीं। मलाला इस महीने 20 साल की हो रही हैं। 
 

  
ब्रिटेन के बर्मिंघम से मलाला ने हाईस्कूल की पढ़ाई की है। शुक्रवार को स्‍कूल में उनका आखिरी दिन था और आखिरी दिन से ही उन्‍होंने ट्वीट करना शुरू किया। पहले ट्वीट में जब उन्‍होंने 'हाय ट्विटर' लिखा तो पहले ही दिन उनके फॉलोअर्स की संख्‍या 3 लाख के पार पहुंच गई है और उन्‍हें फॉलो करने वालों में बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल हैं। दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,'आज मेरे स्‍कूल का आखिरी दिन है और ट्विटर पर मेरा पहला दिन।'
 

मलाला ने ट्विटर पर एक बार फिर अपने इरादे साफ करते हुए बताया कि वह लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवाज बुलंद करती रहेंगी। मलाला ने कई ट्वीट में लिखा- 'मैं अपने भविष्य के लिए उत्सुक हूं। लेकिन मुझे पता है कि दुनिया लाखों लड़कियां अभी तक स्‍कूल नहीं जा पाई हैं। उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहेंगी वहां लड़कियों के लिए लड़ती रहेंगी।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News