UN में चीन ने छोड़ा दोस्त पाकिस्तान का साथ! लश्कर का मक्की ग्लोबल आतंकी घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 11:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र (United Nations)  ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की का नाम वैश्विक आतंकवादियों (global terrorists) की काली सूची में डाल दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को मक्की का नाम अपनी प्रतिबंधित सूची में शामिल किया। इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने, उन पर यात्रा और हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है।

 

चीन ने पिछले साल जून में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को एक  ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को अंतिम क्षण में बाधित कर दिया था। मक्की को अमेरिका पहले ही एक आतंकवादी घोषित कर चुका है। वह लश्कर-ए-तैयबा के सरगना एवं 26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद का रिश्तेदार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News