गाजा में बड़ा इजराइली हमला, कैफे और भोजन मांग रहे लोगों पर की फायरिंग, 67 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:03 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इजराइली सेना ने सोमवार को गाजा में कम से कम 67 लोगों को मार डाला। हवाई हमलों में समुद्र के किनारे स्थित एक कैफे में 30 लोग मारे गए और भोजन मांग रहे फलस्तीनी लोगों पर की गई गोलीबारी में 22 अन्य लोगों की मौत हो गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों, अस्पताल और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा शहर के अल-बका कैफे पर उस समय हवाई हमला हुआ, जब वहां महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी। कैफे के अंदर मौजूद अली अबू अतीला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी चेतावनी के, अचानक एक युद्धक विमान ने उस जगह पर हमला किया, जिससे वहां भूकंप जैसा कंपन हुआ।'' 

उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन और एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख फारेस अवाद ने बताया कि कम से कम 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। अवाद ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। शिफा अस्पताल के अनुसार, गाजा शहर की एक सड़क पर हुए दो अन्य हमलों में 15 लोग मारे गए। 

यह कैफे, 20 महीने के युद्ध के दौरान चालू रहने वाले कुछ व्यवसायों में से एक था। यह इंटरनेट एक्सेस और अपने फोन चार्ज करने की जगह चाहने वाले निवासियों के लिए एक सभा स्थल था। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में ज़मीन पर खून से लथपथ और क्षत विक्षत शव दिखाई दे रहे थे और घायलों को कंबलों में ले जाया जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News