द्वितीय विश्व युद्ध का बम मिलने पर मचा हड़कंप, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए हजारों लोग

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 04:59 PM (IST)

 फ्रैंकफर्टः जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के मुख्यालय के पास द्वितीय विश्व युद्ध के समय का 500 किलोग्राम वजन का एक बम मिलने के बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए वहां के हजारों बाशिंदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ईसीबी की इमारत के साथ-साथ आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को भी खाली कराया गया है, जहां करीब 16,000 लोग रहते हैं।

यह बम करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में तबाही मचा सकता है। फ्रैंकफर्टर एल्लजीमाइन जेइतुंग अखबार की खबर के मुताबिक, ईसीबी की प्रवक्ता ने बताया कि हमने एक दूसरी जगह का इंतजाम किया है जहां से अगर जरूरी हुआ तो हमारे कर्मी काम करेंगे। यह अमेरिकी बम 25 जून को जर्मनी की बैंकिंग राजधानी फ्रैंकफर्ट में निर्माण कार्य के दौरान मिला था।

आयुध क्लीयरेंस सर्विस ने बताया कि इस बम से तुरंत कोई खतरा नहीं है और इसे निष्क्रिय करने के लिए रविवार का दिन तय किया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के करीब 75 साल बाद भी जर्मनी में बम और अन्य विस्फोटक मिल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News