खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 34 आतंकियों को किया ढेर
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:57 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना के साथ मुठभेड़ की तीन घटनाओं में 34 आतंकवादी मारे गये हैं। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान की अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) मीडिया विंग ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर वजीरिस्तान, दक्षिण वजीरिस्तान और बन्नु जिले में ये अभियान चलाये थे।
आईएसपीआर ने कहा कि पहली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान सैनिकों ने आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए 18 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
एक अन्य अभियान में दक्षिण वजीरिस्तान जिले में आठ आतंकवादी मुठभेड में मारे गये हैं। तीसरी मुठभेड़ बन्नु जिले में हुई जिसमें सुरक्षा बलों के साथ आठ आतंकवादी मारे गये। मीडिया विंग ने कहा कि इस क्षेत्र से आतंकवादियों के सफाए के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं।