नाइटक्लब में छत गिरने से बड़ा हादसा, 27 लोगों की दर्दनाक मौत, 150 से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को एक भयानक हादसा हुआ। शहर के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक गिर गई, जिससे कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के समय क्लब में भीड़ बहुत ज्यादा थी क्योंकि वहां एक लाइव म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था।

रेस्क्यू टीम का बड़ा ऑपरेशन

आपातकालीन सेवा के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने बताया कि अभी भी कुछ लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “जब तक आखिरी व्यक्ति नहीं मिल जाता, हम राहत और बचाव कार्य बंद नहीं करेंगे।” इस हादसे में मंच पर प्रस्तुति दे रहे प्रसिद्ध गायक रूबी पेरेज़ भी घायल हो गए हैं।

राष्ट्रपति ने जताया दुख

डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुईस अबिनाडेर ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार पूरी ताकत से राहत कार्यों में लगी है। राष्ट्रपति ने खुद घटनास्थल का दौरा भी किया।

हादसे की जांच शुरू

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छत गिरने की वजह क्या थी। जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और मलबे की जांच कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है बिल्डिंग की बनावट कमजोर रही हो या निर्माण में लापरवाही हुई हो।

क्लब को किया गया सील

यह नाइट क्लब राजधानी का एक मशहूर पार्टी स्पॉट था। अब क्लब को सील कर दिया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और लोगों से रक्तदान की अपील की गई है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News