महिंदा राजपक्षे शनिवार को प्रधानमंत्री पद से देंगे इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 08:52 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका में विवादास्पद तरीके से प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए महिंदा राजपक्षे शनिवार को पद से इस्तीफा देंगे। राजपक्षे को कामकाज से रोकने वाले एक अदालत के फैसले पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाने से इनकार के बाद राजपक्षे के बेटे ने यह घोषणा की है । राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने 26 अक्टूबर को रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था जिसके बाद देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया।

राजपक्षे के बेटे नमाल ने ट्वीट किया, ‘देश में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।’सांसद नमाल ने कहा कि राष्ट्रपति सिरिसेना के साथ वृहद राजनीतिक गठबंधन के लिए श्रीलंका पोडुजन पेरामुना (एसएलपीपी), श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) तथा दूसरे दलों से मिलकर काम करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News