पाकिस्तान में उपद्रवियों ने तोड़ डाली महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 02:27 PM (IST)

 इस्लामाबादः भारत के वीर योद्धाओं में एक महाराजा रणजीत सिंह का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है । रणजीत सिंह की मूर्ति पाकिस्तान के लाहौर में भी स्थित है जिसे हाल में क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के लाहौर में 19वीं सदी के महान शासक की मूर्ति को 11 दिसंबर  को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मूर्ति गिराने वाले उपद्रवियों को पाकिस्तान में कुछ कट्टरपंथियों के भाषणों से परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।  

 

बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह का निधन 1839 में हुआ था।  जून में उनकी 180वीं पुण्यतिथि पर 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया था।  यह ठंडी कांसे से बनी प्रतिमा थी जिसमें वीर सम्राट घोड़े पर सवार होकर तलवार दिखाते हुए नजर आ रहे थे, इसी प्रतिमा को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।  स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हरबंसपुरा निवासी जहीर के रूप में हुई है। बता दें कि उन्होंने महाराजा रणजीत सिंह ने  पंजाब को न केवल सशक्त सूबे के रूप में एकजुट किया बल्कि अंग्रेजों को अपने साम्राज्य के आसपास भी नहीं फटकने दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News