विक्टोरिया गार्डन में भारतीय सामान से बना पवेलियन खुला

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 12:11 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के क्वीन विक्टोरिया गार्डन में भारतीय वास्तुविद द्वारा बांस सहित भारत के अन्य ऑर्गेनिक सामानों से बना पवेलियन औपचारिक रूप से खोल दिया गया है। इसे ऑस्टे्रलिया में हाथ से बना सबसे बड़ा बांस का ढ़ांचा माना जा रहा है।
 
स्टूडियो मुंबई के बिजोय जैन द्वारा डिजाइन किया गया यह तीसरा ‘समर पवेलियन’ कल से खुला। इस एम-पवेलियन 2016 को ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहरों में चल रहे इंडिया फेस्ट ‘कॉन्लूएंस  फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है। इस कलाकृति का आपैचारिक उद्घाटन एमपवेलियन के संस्थापक नाआेमी मिलग्रोम एआे, मेलबर्न के लॉर्ड मेयर रॉबर्ट डोयल और भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी ने किया।


इस अवसर पर सूरी ने एमपवेलियन 2016 और फिलहाल चल रहे भारतीय उत्सव के बीच साझेदारी का स्वागत किया और जैन का चुनाव करने के लिए नाआेमी मिलग्रोम फाउंडेशन की प्रशंसा की।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News