फ्रांस संसदीय चुनाव के पहले चरण के मतदान में मैक्रों को बहमुत की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 05:06 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस के संसदीय चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की पार्टी को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है। मैक्रों को पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी। उन्होंने आर्थिक और सामाजिक सुधार का वादा किया है और इसके लिए जरूरी है कि संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत मिले। 

चुनाव सर्वेक्षणों में कहा गया है कि मैक्रों की पार्टी समध्यमार्गी‘रिपब्लिक ऑन द मूव (रेम) को पहले चरण के मतदान में 30 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा दी कंजर्वेटिव, दी रिपब्लिकन पार्टी तथा इसके सहयोगियों को 20 फीसदी वोट तथा घुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट को करीब 17 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।    

मैक्रों की पार्टी को आज करीब 30 फीसदी वोट मिल सकते हैं और वह दूसरे चरण के बाद पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में पहुंच जाएगी। दूसरे चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होना है। फ्रांस में 577 संसदीय सीटों पर मतदान का आज पहला चरण है । चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक फ्रांस की सत्ता में 5 साल तक काबिज रहने वाली सोशलिस्ट पार्टी को मात्र 15 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News