अर्जेंटीना से जर्मनी जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, 11 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 10:10 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही लुफ्थांसा की उड़ान को अटलांटिक के ऊपर अचानक वायुमंडलीय विक्षोभ (टर्बुलेंस) का सामना करना पड़ा, जिससे विमान में सवार 11 लोग घायल हो गए। 

घायलों में पांच यात्री और छह चालक दल के सदस्य शामिल हैं। लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने मंगलवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "दुर्भाग्य से, पांच यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को मामूली चोटें आईं।" 

एयरलाइंस के अनुसार, घटना के दिन बोइंग 747-8 में 329 यात्री और 19 चालक दल के सदस्य सवार थे। प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी समय फ्लाइट की सुरक्षा खतरे में नहीं थी।" यह तूफान संक्षिप्त था और अंतर-उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र में हुआ था। एयरलाइन ने कहा कि 12 नवंबर को सुबह 10:53 बजे (0953 GMT) विमान के अपने निर्धारित गंतव्य पर सुरक्षित रूप से उतरते ही घायलों को चिकित्सा उपचार दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News