गृहमंत्री नकवी का खुलासाः इजरायल ने पाकिस्तान के तेल टैंकर पर किया ड्रोन अटैक! 24 क्रू मेंबर्स बनाए गए बंधक
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:53 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने दावा किया है कि इजरायल ने 17 सितंबर को पाकिस्तान की तरफ आ रहे एक लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) टैंकर पर ड्रोन हमला किया। इस हमले के बाद जहाज में आग लग गई और टैंकर यमन के तट के पास फंस गया। गृहमंत्री नकवी के मुताबिक, टैंकर पर कुल 27 सदस्यीय बहुराष्ट्रीय क्रू सवार था, जिनमें 24 पाकिस्तानी, दो श्रीलंकाई और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।
हमले के तुरंत बाद आग भड़क उठी और एक गैस टैंक में विस्फोट हो गया। क्रू ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन इसी दौरान यमन के हूती विद्रोहियों की नावें घटनास्थल पर पहुंच गईं और उन्होंने पूरे क्रू को जहाज पर ही बंधक बना लिया।
पाकिस्तान के विदेश विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में इजरायल का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन गृह मंत्री नकवी ने स्पष्ट किया कि ड्रोन हमले की वजह से ही आग लगी। उन्होंने कहा कि जहाज पर सवार 24 पाकिस्तानी क्रू सदस्य अब हूती विद्रोहियों के कब्जे में हैं। इस घटना से क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्गों पर भी चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कार्रवाई और बंधकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।