कम कीमत और आसानी से होगा अब 'जीका वायरस' का टेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 12:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डैस्कः कई देशों में दहशत फैलाने वाला जीका वायरस भारत भी पहुंच गया है। गुजरात में जीका वायरस के तीन मरीज सामने आए हैं। जीका वायरस की शिकार ज्यादातर गर्भवती महिलाएं होती हैं इसलिए डॉक्टर समय-समय पर चेकअप की सलाह देते हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हल्के बुखार को भी गंभीरता से लें और चेक जरूर करवाएं। डेनिश-ताइवान की कंपनी ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी मशीन बनाई है जिस पर सिर्फ अपनी उंगली से एक बूंद खून की डालने से डेंगू और जीका वायरस दोनों का टेस्ट हो सकता है। CDC रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से 24 मई 2017 तक 121 ऐसे अमेरिकन हैं जिनकी जीका टेस्ट फेल हो चुका है।
PunjabKesari
ऐसे होता है टेस्ट
कंपनी ने कहा कि जीका वायरस टेस्ट की इस ब्लूसैंस मशीन ने  यूएसएड के ग्रैंड जीका चैलेंज को पूरा और कैश प्राइज भी जीता। यह मशीन जीका से संबंधित समस्याओं का पता लगाने के लिए सबसे प्रभावी तरीका है। कंपनी के मुताबिक उंगलि से निकले खून की एक बूंद से ब्लूसैंस मशीन को भरा जाता है और 9 मिनट में ही मशीन ब्लड को क्कैन करती है और एक नीली लेजर दिखाई देती और रिजल्ट सामने होता है। इस टेसट से पता चल जाता है कि व्यक्ति जीका वायरस का शिकार है या नहीं। ब्लूसैंस के EVP जैसी सन ने बताया कि कंपनी ने इससे पहले डेंगू टेस्ट में सफलता हासिल की है लेकिन अब यह FDA के साथ जीका वायरस पर काम कर रही है। जैसी सन को विश्वास है कि ये मशीन दोनों डेंगू और जीका वायरस के टेस्ट करने में सफल होगी और अगर ऐसा होता है तो चिकित्सकीय सुविधाओं में मरीज बहुत ही कम कीमत पर अपना टेस्ट करवा पाएंगे। प्रति मरीज इसकी कीमत $20 होगी। यह कीमत निजी जीका टेस्ट से कम है क्योंकि अभी तक इसके टेस्ट के लिए काफी रुपए लग जाते हैं। बता दें कि जीका एक वायरस है जो एडीज, एजिप्‍टी और अन्‍य मच्‍छरों से फैलता है। ये मच्छर चिकनगुनिया और डेंगू भी फैलाते हैं।
PunjabKesari
जीका वायरस के लक्षण
जीका के लक्षणों में बुखार, जोड़ो का दर्द, शरीर पर लाल चकत्‍ते, थकान, सिर दर्द और आंखों का लाल होना आदि शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News