पुलिस ने 4 माह का कुत्ता किया गिरफ्तार, लोगों ने FB पर अभियान चला छुड़वाया

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 12:54 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड की नॉर्थैम्पटनशायर पुलिस ने विभाग के एक अधिकारी को काटने के जुर्म में 4 माह के  डॉगी को गिरफ्तार कर लिया । इस हरकत के लिए पुलिस ने  डॉगी ‘बंगल’ को खतरनाक बताकर उस पर डेंजरस डॉग एक्ट लगाया था। बंगल को 9 महीने के लिए कस्टडी में भी रखा जाना था, लेकिन मामला सार्वजनिक होने के बाद पूरे शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। डॉगी को छुड़ाने के लिए करीब 5 हजार लोगों ने सोशल मीडिया में याचिका भी डाली। आखिरकार पुलिस को दबाव में बंगल को छोड़ना पड़ा।PunjabKesariबंगल 17 नवंबर को इलेक्ट्रिक गेट खुला पाकर अपने मालिक के घर से भाग निकला था। एक पुलिस अधिकारी ने उसे सड़क पर खुला घूमता देख लिया, जिसके बाद वह उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा। बंगल ने उसके हाथ और बाजू में काट लिया। इस पर दूसरे पुलिसकर्मियों ने डॉगी को पकड़ लिया और उसे पुलिस स्टेशन ले गए। यहां पर बंगल को कस्टडी में रखने का फैसला हुआ। 

PunjabKesariडॉगी को 5 दिन से ज्यादा बंद रखने की बात जब मीडिया में सार्वजनिक हुई तो लोगों ने बंगल की रिहाई के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू कर दिया। करीब 3700 लोगों के एक ग्रुप ने इस मामले में एक याचिका भी दायर की। डॉगी के मालिक डेविड और सुजन हेयस ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती देने के लिए वकीलों की सेवाएं ली थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News