लंदन के स्कूलों में शुरू किया गया एेसा कैंपेन, छात्रों में आने लगा जबरदस्त बदलाव

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 01:27 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में लंदन के एक स्कूल में नई टीचर और छात्र क्लास में जूते पहनकर नहीं जा सकते हैं। हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है कि बिना जूते के बच्चों के व्यवहार और रिजल्ट काफी अच्छे रहे। यहां के कई स्कूलों ने शूलेस क्लासरूम कैंपेन को  समर्थन दिया है।

एक स्कूल की हेड टीचर मिशेल हाल ने कहा, एक टीचर ने कुछ रिसर्च देखने के बाद यह आइडिया हमें दिया था। जब हमने यह बात बच्चों को बताई तो सभी बहुत exicted थे। यह बेहद सफल रहा। अब सभी शिक्षक और बच्चे स्लिपर्स पहनकर ही आ रहे हैं। मिशेल ने कहा,' हमारे बच्चों का व्यवहार पहले से बेहतर है।   हम उनमें अब और भी ज्यादा बदलाव देख रहे हैं।

अब बच्चे पहले से ज्यादा शांत और सौम्य हो गए हैं। बोर्नमाउथ यूनिवर्सिटी ने बीते 10 सालों में 25 देशों में किए गए अध्य्यन में पाया कि जब बच्चे अपने जूते उतारकर क्लासरुम में जाते हैं तो ज्यादा शांत और सौम्य व्यवहार करते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि ऐसे बच्चे स्कूल जल्दी आते हैं। उनका अधिकांश समय कुछ पढ़ने में ही बितता है  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News