बम की धमकी के बाद खाली कराया गया लंदन का चेयरिंग क्रॉस स्टेशन, संचालन फिर शुरू

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 05:46 PM (IST)

लंदनः लंदन के व्यस्त चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन पर बम होने का झूठा दावा करके दहशत फैलाने के आरोपी एक व्यक्ति को आज हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि 38 साल के एक व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य कानून के तहत हिरासत में लिया गया और उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। इस घटना की वजह से लंदन भूमिगत रेलवे सेवा में बाधा पैदा हुई थी लेकिन अब संचालन सामान्य रूप से चल रहा है। इससे पहले स्टेशन पर यह व्यक्ति रेल की पटरियों पर कूद गया और दावा करने लगा कि उसके पास बम है। इसके बाद रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। स्टेशन स्थानीय समयानुसार आठ बजे फिर से खुल गया।      
PunjabKesariबम होने के दावे के साथ पटरियों पर उतरे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलने के बाद ब्रिटिश परिवहन पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया।एक प्रवक्ता ने कहा कि महानगर पुलिस अधिकारी और बीटीपी विशेषज्ञ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने मानसिक स्वास्थ्य कानून की धारा 136 के तहत 38 साल के इस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News