रातों रात पलट गई किसान की किस्मत, बन गया करोड़पति

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:32 AM (IST)

लंदनः कहते हैं जो भाग्य में लिखा हो वह अवश्य मिलता है और कब किसकी किस्मत पलट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।  ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के एक किसान के साथ हुआ   जिसकी जिंदगी रातों रात पलट गई। यहां एक शौकिया इतिहासकार ने एक किसान के खेत से 2000 साल पुराने रोमन काल के चांदी के सिक्के ढूंढ निकाले और वो भी केवल मेटल डिटेक्टर की मदद से। 

PunjabKesari

इन सिक्कों की कीमत 2 लाख पाउंड (करीब 17.39 करोड़ रुपए) बताई जा रही है। मछुआरे और शौकिया इतिहासकार माइक स्मेल को अपने दोस्त के साथ ब्रिडपोर्ट में एंथनी बटलर के खेत में यह 600 दुर्लभ डिनेरिअस (रोम के प्राचीन चांदी के सिक्के) मिले हैं।

PunjabKesari

इनमें से कुछ सिक्के अत्यंत दुर्लभ हैं क्योंकि उन्हें मिस्र के क्लियोपेट्रा के साथ संबंद्ध होने के कारण रोमन जनरल मार्क एंथनी के छोटे से शासन काल में निकाला गया था। इन सिक्कों की वास्तविक कीमत पता करने के लिए इन्हें कोरोनर के पास भेजा गया है, जिसके बाद इन्हें म्यूजियम को बेच दिया जाएगा। नियम के अनुसार माइक को आधे सिक्के खेत के मालिक के साथ साझा करने पड़ेगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News