अमेरिका के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भी इथियोपिया को दी जाने वाली खाद्य सहायता रोकी
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 12:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भी इथियोपिया को दी जाने वाली खाद्य सहायता रोकने का ऐलान किया है। संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने शुक्रवार को कहा कि वह इथियोपिया को खाद्य सहायता अस्थायी रूप से रोक रहा है क्योंकि इस अफ्रीकी देश में यह जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। अमेरिका ने भी एक दिन पहले इसी तरह की घोषणा की थी। WFP की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैककेन ने कहा, ‘‘खाद्य सहायता को दूसरी जगह भेजा जाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है, और हम इसकी जांच करने तथा इसकी जवाबदेही तय करने के लिए इथियोपिया की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं।''
WFP का मुख्यालय रोम में है। इस विषय पर और अधिक टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर इसने इंकार कर दिया। करीब करोड़ इथियोपियाई नागरिक देश में सूखे की समस्या और संघर्ष के कारण खाद्य सहायता पर निर्भर हैं। इनमें से ज्यादातर मदद ‘यूएसएड' (यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) उपलब्ध कराता है। इथियोपिया की आबादी करीब 12 करोड़ है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के इस कदम से अफ्रीका की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाले देश में कुपोषण बढ़ने की आशंका जताई जा रही।
USAID, WFP और इथियोपियाई सरकार ने यह नहीं कहा है कि खाद्य सहायता दूसरी जगह भेजे जाने के लिए जिम्मेदार कौन है, जिसे अमेरिका ने ‘व्यापक और समन्वित' करार दिया है। हालांकि, विदेशी दानकर्ता प्रतिनिधियों के एक समूह ने एक आंतरिक मेमो तैयार किया है जिससे इसमें सरकार की मिलीभगत होने का संकेत मिलता है। यूएसएड के साथ एक संयुक्त बयान में इथियोपियाई विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अत्यधिक चिंता पैदा करने वाले खुलासे किये और कहा कि वह अमेरिका के साथ जांच कर रहा है ताकि इसकी जवाबदेही तय की जा सके।
राष्ट्रव्यापी खाद्य सहायता रोके जाने का कदम USAID और WFP द्वारा पिछले महीने जारी इस बयान के बाद आया है कि उन्होंने इथियोपिया के उत्तरी तिगरे क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति रोक दी है। उन्होंने वहां खाद्य सहायता चोरी होने की घटनाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया था। उल्लेखनीय है कि यूएसएड ने एक दिन पहले कहा था कि उसने आबादी के लिहाज से अफ्रीका के दूसरे सबसे बड़े देश इथियोपिया को भेजी जाने वाली सभी खाद्य सहायता रोक दी है। एजेंसी ने बताया कि आंतरिक जांच में यह बात सामने आई है कि लाखों लोगों की भूख मिटाने के लिए आपूर्ति की गई खाद्य सहायता दूसरी जगह भेजी जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

राज्यपाल और CM हेमंत ने शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips