जानिए कैसे इस शख्स ने कम कीमत की गोल्डन टिकट पर की दुनिया की सैर

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 05:34 AM (IST)

वाशिंगटन: आपने कई बार सुना होगा कि कई लोग छोटी कीमत पर भी बड़ा लाभ कमा लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ हुआ जिसने छोटी कीमत पर बड़ा लाभ कमाया। 

यह घटना उस समय सामने आई जब 1987 में एक शख्स ने अमरीकन एयरलाइंस की प्रथम श्रेणी की असीमित यात्रा करने का गोल्डन टिकट 2,50,000 डालर में खरीदा। इस शख्स ने 10,000 से अधिक उड़ानों में सैर की। इससे कम्पनी पर 2,10,00,000 डालर का आर्थिक बोझ पड़ गया जिससे यात्री से तंग आकर कम्पनी ने 2008 में उसका टिकट रद्द कर दिया। इस व्यक्ति का नाम स्टीव रोथस्टेन था जिसने काफी सैर-सपाटा किया। इस शख्स ने 10,000 से अधिक उड़ानों में एक करोड़ मील की यात्रा की। यह शख्स अक्सर अपने अजनबी मित्रों से मिलने चला जाया करता था। उसको बेसबाल खेलने और सैंडविच खाने के लिए अन्य देशों की यात्रा करने का शौक था। हरेक व्यक्ति यहां तक कि अमरीकन सी.ई.ओ. भी उस शख्स के नाम को अच्छी तरह जानने लग गए। 

रोथस्टेन जब शिकागो में रहता था तो उसने अमरीकन एयरलाइंस का टिकट 2,50,000 डालर में खरीदा और साथ एक सहयोगी टिकट 15,000 डालर में खरीदा था। जुलाई, 2004 में इस शख्स ने नोवा स्कोटिया, मेन, लंदन, लास एंजल्स व डेनेवर की 18 बार यात्रा की। फिर एक बार मियामी में उसकी बिजनैस मीटिंग स्थगित हो जाने के कारण यह शख्स कराकस के लिए निकल गया। फिर उसने एक फर्जी नाम का प्रयोग किया। 2008 में अमरीकन एयरलाइंस ने इस शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उसके यात्रा करने का पास छीन लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News