5 सेकेंड में कबाड़ का ढेर बन गई 2.28 करोड़ की कार (Watch Video)
punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 11:42 AM (IST)

इंटरनैशनल डैस्कः अपनी रफ्तार और धांसु लुक के अलावा लैम्बोर्गिनी की स्पोर्ट्स कार सबसे महंगी कारों में शुमार है। और अगर करोड़ों रुपए खर्च कर कोई व्यक्ति लैम्बोर्गिनी जैसी कार खरीदे और देखते ही देखते 5 सेकेंड में पूरी कार कबाड़ का ढेर बन जाए, तो सोचिए उसके मालिक पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लैम्बोर्गिनी कार का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लगभग सवा दो करोड़ रुपए की कीमत वाली लैम्बोर्गिनी कार पहले पेड़ से और फिर दीवार से टकराकर चकनाचूर हो गई। यह पूरा हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ जो कि लॉन्च इवेंट में भीड़ को दिखाने के लिए लेम्बोर्गिनी कार को सड़क पर दौड़ा रहा था। हादसे का शिकार हुई लैम्बोर्गिनी के इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 2 करोड़ 28 लाख रुपए बताई जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर कार की सीट पर बैठता है और भीड़ के सामने फर्राटा भरने की कोशिश करता है। लेकिन, चंद सेकेंड्स के अंदर वह कार पर से नियंत्रण खो देता है और कार पहले पेड़ और फिर दीवार से टकरा जाती है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग कार के पास दौड़ते हैं और ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।
इस हादसे में ड्राइवर तो बच गया, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है। खबरों के मुताबिक, महंगी लेम्बोर्गिनी कार को नुकसान पहुंचाने के बाद ड्राइवर खुद को नहीं रोक पाया है वहीं रोने लगा। इस वीडियो को यूट्यूब पर सुपरकार्स ऑन द स्ट्रीट नामक चैनल पर अपलोड किया गया है।