सुषमा स्वराज पहुंची किर्गिस्तान, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:29 AM (IST)

विस्केकः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताअों के बीच द्धिपक्षीय वार्ता की गई। बैठक के बाद सुषमा ने कहा कि हमने अापसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय अौर वैश्विक मुद्वों पर बातचीत की।

बैठक में दोनों के बड़े अधिकारी भी प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे। इससे पहले सुषमा कजाखस्तान की अपनी यात्रा के बाद वह पूर्वी किर्गिस्तान के इस्स्यक कुल में पहुंचीं। किर्गिस्तान के विदेश मंत्री इर्लान अब्दीलदेव ने उनकी अगवानी की। सुषमा स्वराज संसाधन समृद्ध मध्य एशियाई देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के भारत के प्रयास के तहत कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा पर हैं। किर्गिस्तान में वह विदेश मंत्री अब्दीलदेव तथा किर्गिज गणतंत्र के नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगी।
PunjabKesari
भारत और किर्गिस्तान के बीच राजनीति, संसद, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं स्वास्थ्य समेत बहुआयामी संबंध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,‘‘भारत का किर्गिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध है जो प्राचीन रेशम मार्ग का हिस्सा था। ’’ 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News