19 साल छोटी सिंगर संग काश पटेल का रिश्ता, 3 साल पहले हुई थी मुलाकात, जानें कौन है FBI डायरेक्टर की GF?

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 11:20 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप के भारतवंशी दोस्त कश्यप प्रमोद विनोद, काश पटेल ने शुक्रवार को अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर की शपथ ले ली है। काश पटेल ने भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली। वह एजेंसी को लीड करने वाले नौवें व्यक्ति बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर काश पटेल के बगल में खड़ी एक महिला भी नजर आईं, जिनको देखने के बाद सब के जहन में आया होगा कि यह कौन हैं? दरअसल, यह काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस हैं।
PunjabKesari
कौन हैं एलेक्सिस विल्किन्स? 
एलेक्सिस विल्किन्स का जन्म 3 नवंबर 1999 को बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हुआ था। उनका परिवार बाद में Fayetteville, Arkansas शिफ्ट हो गया था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में भी काफी समय बिताया। अपनी म्यूजिक करियर को बढ़ावा देने के लिए वह Nashville, Tennessee चली गईं। एलेक्सिस विल्किन्स आज एक जानी-मानी कंट्री सिंगर, राइटर और पॉलिटिकल कमेंटेटर हैं।
PunjabKesari
वह रिपब्लिकन प्रतिनिधि अब्राहम हमेडे की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर रही हैं और 'PragerU' नामक संस्था से भी जुड़ी हुई हैं, जो अमेरिकी मूल्यों को बढ़ावा देने वाली एक प्रमुख शैक्षिक मीडिया कंपनी है। एलेक्सिस का म्यूजिक करियर भी शानदार रहा है, उन्होंने Sara Evans और Lee Greenwood जैसे प्रसिद्ध कंट्री कलाकारों के साथ स्टेज साझा किया है। 
PunjabKesari
राजनीति और संगीत – दोनों में सक्रिय 
एलेक्सिस केवल म्यूजिक इंडस्ट्री में ही सक्रिय नहीं हैं, बल्कि राजनीति में भी उनकी खास पहचान है। उन्होंने बेलमोंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की है और विभिन्न रूढ़िवादी राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। वह अपना खुद का पॉडकास्ट 'Between the Headlines' होस्ट करती हैं, जिसे Rumble प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाता है। 

काश पटेल और एलेक्सिस विल्किन्स की मुलाकात 
काश पटेल और एलेक्सिस विल्किन्स की पहली मुलाकात अक्टूबर 2022 में 'ReAwaken America' रैली के दौरान हुई थी। इस रैली में दोनों की मुलाकात के बाद, जनवरी 2023 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और उस समय से ही दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हुआ। 

अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिकों के लिए एलेक्सिस की मुहिम 
एलेक्सिस विल्किन्स अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिकों के लिए भी सक्रिय रूप से काम करती हैं। उन्होंने कई संस्थाओं जैसे Warrior Rounds, Operation Standdown, और Soldier’s Child के साथ मिलकर इन सैनिकों और उनके परिवारों की मदद के लिए कई सामाजिक पहल की हैं। उनकी यह समाज सेवा उन्हें अमेरिकी समाज में एक सम्मानित और प्रभावशाली शख्सियत बनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News